आज किसानों की दिल्ली में होगी महापंचायत, फिर लगेगा ट्रैफिक जाम ?

 

New Delhi : आज फिर किसानों ने किया बड़ा ऐलान आज फिर से दिल्ली में होगी महापंचायत हजारों किसान आज दिल्ली एक बार फिर आएंगे किसान आंदोलन करने को उतारू है.

आज किसानों का राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में जमावड़ा लगने वाला है दिल्ली में आज कई जगह मांगों को लेकर तकरीबन 15 से 20 हजार किसान रामलीला मैदान में आज रैली करेंगे यह रैली सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी। जिसमें किसानों के साथ साथ आम नागरिक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले हैं. पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत 18 राज्यों से किसान आज दिल्ली कुच करेंगे।

आपको बता दे कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आज संयुक्त किसान मोर्चा की एक बड़ी किसान पंचायत होने वाली है किसान महापंचायत सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी इस महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. किसान आंदोलन की कमान संभालने वाले संगठनों ने किसानों और मजदूरों से बड़ी संख्या में दिल्ली आने की अपील की है.
इसे देखते हुए पुलिस ने भी आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. तो वहीं किसानों ने भी आने के लिए पूरा बंदोबस्त कर लिया है दिल्ली पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ किसान महापंचायत आयोजित करने की मंजूरी दी है. पुलिस ने किसानों को 5000 से ज्यादा संख्या में एकत्र नहीं होने व ट्रैक्टर नहीं लाने और रामलीला मैदान में कोई मार्च नहीं करने को कहा है.
महापंचायत के दौरान शरारती तत्व कोई बड़ी गड़बड़ी फैलाने की कोशिश ना करें इसके लिए स्थानीय पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बल भी वहां पर तैनात रहेंगे। महापंचायत के दौरान कैमरों से भी निगरानी की जाएगी इसके अलावा जरूरत पड़ने पर ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

तो वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में किसानों के आंदोलन को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है किसान अपनी मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन उनका प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम के दौरान गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्सन भी किया गया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने ऐलान किया है कि 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड पर एसपी कानून गारंटी को लेकर किसानों की महापंचायत होने जा रही है भारतीय किसान यूनियन के दिशा निर्देश अनुसार यूपी के सभी जिला अध्यक्ष और समस्त पदाधिकारी दिल्ली की और कुच करेंगे। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास भी यातायात प्रभावित रहेगी यातायात पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम में लगभग 60000 के लोगों की आने की संभावना जताई गई है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में दोपहर 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक यातायात प्रभावित रह सकता है इसलिए यातायात पुलिस ने गाइडलाइन भी जारी की है और लोगों को भी ध्यान रखना चाहिए कि इन रास्तों से जाने से बचा जाए.

Leave a comment